अनुच्छेद 370 एवं 35A के समाप्ति पर भारत को अखण्ड बनाने की ओर अग्रेसित कदमो पर उल्लाषित जनता ने "भारत एकात्मता यात्रा" का आयोजन किया गया,जिसमे नगर के लोगो ने हजारो की संख्या में सहभागिता निभाया:-
बिलासपुर:- अनुच्छेद 370 एवं 35A के समाप्ति पर भारत को अखण्ड बनाने की ओर अग्रेसित कदमो पर उल्लाषित जनता । जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र छत्तीसगढ़ प्रान्त की अगुवाई में एकात्मकता यात्रा शहर के विभिन्न से निकली गयी। इसका आयोजन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35A के हटाये जाने पर बिलासपुर शहर में किया गया।
जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के द्वारा भारत एकात्मक यात्रा निकाल कर इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर खुशी का इंतजार करते हुए नगर वाशियो के साथ स्थित गांधी चौक से एक एकात्मकता यात्रा का आरम्भ किया गया।इस यात्रा का उद्देश्य देश के सभी राज्यो में समानता एवं निशान, एक विधान और एक प्रधान बताया गया। यह यात्रा में शहर के विभिन वर्ग के लोग शामिल हुए। यात्रा में सभी लोगों हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा था। यात्रा में जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र के प्रमुख ब्रजेन्द्र शुक्ला ने अपना वक्तव्य रखा ।
अनुच्छेद 370 व 35A की समाप्ति पर लोगों में उत्साह का नजारा...
जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के द्वारा इस धारा निरन्तर पूरे देश में होने वाली विसंगतियों पर समय-समय पर कार्यक्रम द्वारा देश में इस अनुचित धारा से होने वाले नुकसान अवगत कराया। एवं इस धारा से देशवासी को निजात दिलाने का अथक प्रयास निरन्तर कई वर्षों से किया जा रहा था जो सफल हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देते हुए जुलुस निकाला गया।यात्रा के दौरान शहर के चौक - चौराहे पर स्वागत किया । यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका ब्रजेन्द्र शुक्ला, अनमोल झा , डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. ओम माखीजा,R अंकित चौहान, नितेन्द्र तोमर, भावेश तिवारी, मुकेश पांडे विभिन संख्या शामिल हुए।
विज्ञापन:-
Las Vegas' Wynn Casino - JTM Hub
ReplyDeleteCasino. Wynn is a $4 billion resort with four hotel towers 출장샵 with 5,750 rooms and https://febcasino.com/review/merit-casino/ suites. wooricasinos.info Each of the hotel towers includes worrione a 20,000 square foot casino and 출장안마 a