- विहीप बजरंग दल जिला बिलासपुर में आगामी कार्यक्रम के लिए बैठक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यलय में की गई-
बिलासपुर:- विहीप बजरंग दल जिला बिलासपुर में आज दिनांक 11-8-2019 दिन रविवार को विहीप बजरंग दल बिलासपुर जिला समिति के द्वारा अखंड भारत दिवस के रूप में मनाया गया। बौद्धिक वक्त स्वरूप श्री विभाग सह संयोजक अंकुश सिंह जी के द्वारा उद्बोधन दिया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री अंकुश सिंह जी, श्री उमेश चन्द्र दुबे जी , श्री संदीप गुप्ता जी ,श्री जीवन मिश्रा जी ,श्री राजू शर्मा जी, श्री दीपेश पटेल जी ,श्री विकास शर्मा जी, श्री प्रमोद कश्यप जी, श्री सत्या गुप्ता जी, श्री शिवम अवस्थी, श्री नेटी जी,श्री रितिक मिश्रा जी ,श्री प्रीतम साहू जी एवं बजरंगदल जिला संयोजक श्री दीपक सिंह जी की उपस्थिति में अखंड भारत दिवस के रूप में विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में श्री अंकुश सिंह जी, श्री उमेश चन्द्र दुबे जी , श्री संदीप गुप्ता जी ,श्री जीवन मिश्रा जी ,श्री राजू शर्मा जी, श्री दीपेश पटेल जी ,श्री विकास शर्मा जी, श्री प्रमोद कश्यप जी, श्री सत्या गुप्ता जी, श्री शिवम अवस्थी, श्री नेटी जी,श्री रितिक मिश्रा जी ,श्री प्रीतम साहू जी एवं बजरंगदल जिला संयोजक श्री दीपक सिंह जी की उपस्थिति में अखंड भारत दिवस के रूप में विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय में मनाया गया।
आज से 14 अगस्त के बीच में बिलासपुर जिले के 13 प्रखंडों में अखंड भारत दिवस मनाया जायेगा।
______________________________________________________
विज्ञापन:-
No comments:
Post a Comment