दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर परीक्षण:-
बिलासपुर न्यूज़:- दीनबन्धु हेल्प फॉउंडेशन के तत्वावधान में जरहाभाठा सिंधी कालोनी स्थित सिंधी पंचायत भवन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बी.पी , शुगर , हीमोग्लोबिन टेस्ट , आई टेस्ट , सिकलीन टेस्ट,स्किन टेस्ट,बी.एम.आई. टेस्ट,एक्यूप्रेशर, एवं दांतों से संबंधित जांच की गई ।
साथ ही निःशुल्क होम्योपैथिक,आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवा वितरण भी किया गया । आयोजन की शुरुआत सुबह नौ बजे हुई । शुरू से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई । इस बीच आयुर्वेदिक , होम्योपैथिक व एलोपैथिक डॉक्टरों ने आंख , दांत , गायनिक , शिशु व अन्य रोगों से संबधित 350 लोगों का उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण किया व उन्हें दवा वितरण भी किया गया ।
साथ ही निःशुल्क होम्योपैथिक,आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवा वितरण भी किया गया । आयोजन की शुरुआत सुबह नौ बजे हुई । शुरू से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई । इस बीच आयुर्वेदिक , होम्योपैथिक व एलोपैथिक डॉक्टरों ने आंख , दांत , गायनिक , शिशु व अन्य रोगों से संबधित 350 लोगों का उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण किया व उन्हें दवा वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शैलेष पाण्डेय ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा कराने की बात कही । कदम फाउंडेशन के सुनील आडवानी ने इस मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से नेत्रदान क्यों जरूरी है . इसके लिए लोगों को जागरूक किया । शिविर में डॉ .जी.के.मित्तल ,डॉ . प्रीति मित्तल, डॉ.के.के.श्रीवास्तव ,डॉ लव श्रीवास्तव , डॉ . अमित सिंहडॉ . राकेश जुनेजा , डॉ . आर यादव , डॉ.मोनिका , डॉ.ममता बरेल , डॉ . सोनल मिश्रा , डॉ.मोनिका महिलांग , डॉ.अमन अग्रवाल , डॉ.स्वेता, डॉ.धनंजय यादव , डॉ.अनिता सेवाएं देने में जुटे रहे । आयोजन को सफल बनाने लायंस क्लब बिलासपुर सेवा , चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज से मैनेजिंग डॉयरेक्टर आशीष जायसवाल,डायरेक्टर श्रीमती पलक जायसवाल , स्कूल ऑफ फार्मेसी के वाइस प्रिंसिपल डॉ.उत्पल जाना ,आयुर्वेदा हेल्थ हाउस के संचालक रामावतार अग्रवाल एवं जिला औषधि संघ जुटे रहे ।
_____________________________________________________
विज्ञापन:-
No comments:
Post a Comment