समाजसेवी संस्था दावत ए आम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने भी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया:-
बिलासपुर:- दावत ए आम ने आज 15 अगस्त आजादी का दिन कुछ इस तरह मनाया सबसे पहले साहरुख अली ने हम सब को हमारे पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया कि किस तरह हमारे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई ने इस देश के लिए खून बहाया किस तरह आजादी मिली उस वक़्त मानो हम सब जालिया वाला बाग के हमारे सहीदो को नमन कर रहे थे इसके बाद ध्वजारोहण किया गया उसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाया गया जिसमें हमारे रिक्सा वाले ऑटो वाले सफाई कर्मी भी शामिल थे।
इसके पश्चात दावत ए आम की पूरी टीम कुदुदंड स्थित मातृ छाया में जाकर बच्चो के लिए कुछ उपहार और फिर उन्ही बच्चो से पूरे टीम के लोगो ने राखी बंधवाकर उनके बेहतर जीवन की कामना की और खुद से वादा किया कि जब तक हम है तब तक हम लोगो के बेहतरी के लिए काम करेंगे। एवं स्वतन्त्रता दिवस पर सभी लड्डू बाट कर मुबारक दी।
विज्ञापन:-
_______________________________________________
No comments:
Post a Comment