रायपुर में 11अगस्त,रविवार को 15 किमी लम्बे तिरंगा की रैली निकाल कर छत्तीसगढ़ को वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया:-
रायपुर न्यूज़:- रायपुर में 11अगस्त, रविवार को 15 किमी लंबे तिरंगे के साथ हजारों लोगों ने रैली निकाली, आजादी के जश्नों में स्वतन्त्रता दिवस आने से पहले ही एक अद्भुत कार्यक्रम देखनें को मिले। इस कार्यक्रम में सबसे लंबे 15 किमी तक की तिरंगे की रैली निकाली गयी। जो विश्व में रिकॉर्ड बनाता है। जिसमें शहीदों की परिवार वाले, सामाजिक संगठन , स्कूल बच्चे,एन सी सी के बच्चे ,आम नागरिक एवं आर्मी के जवान समेत हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दी ।
इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत सुबह 7 बजे आमापारा तिराहा से लेकर पं रविशंकर विश्वविद्यालय के मैदान तक हुई । सभी में देशभक्ति का जुनून दिखाई दिया । इस यात्रा में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह शामिल हुए।
रायपुर में 15 किमी तिरंगे की मानव शृंखला
मुख्यमंत्री जी के द्वारा शहीदों के परिवार को सम्मानित करते हुए.. |
इस यात्रा में चंद्रयान 2 की झांकी,नाग मिसाइल की झांकी ,इण्डिया गेट की झांकी भी प्रदर्शित किया गया। एवं बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। रैली के अंत में साइंस कॉलेज के मैदान में मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 40 शहीदों के परिवार का सम्मान किया गया।
_________________________________________
विज्ञापन:-
No comments:
Post a Comment