ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Tuesday, 20 August 2019

मितानिन को लंबे समय से प्रोत्साहन राशि नही मिली सीओ को सौपा ज्ञापन।

मितानिन को लंबे समय से प्रोत्साहन राशि नही मिली सीओ को सौपा ज्ञापन:-



जांजगीर-चांपा:-  जैजैपुर क्षेत्र के मितानिनों को 4 माह होगा लेकिन अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है जिसके कारण उन सभी को आक्रोश मे आ गये। फिर जनपद कार्यालय को घेर लिया और सीओ को ज्ञापन सौपा गया।बढ़ती हुई राशि भी अब तक नही मिला ।इससे परेशान मितानिन लोगों ने आक्रोश में आकर बढ़ी संख्या में जनपद कार्यालय जा कर सीओ को ज्ञापन दिया गया और हमारी प्रोत्साहन राशि जल्दी दिलाने के लिए गुहार लगाया गया। मितानिन को सेवा के बदले भी कुछ भी नही दिया जाता था तब भी इन्होंने सेवा में जुटी होती थी।

लेकिन अब उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर राशि प्रदान किया जाता है,जो लम्बे समय से नही मिला है। बढ़ी हुई राशि भी अब तक मिलना प्रारंभ नहीं हुआ है। शासन के हर क्षेत्रों  में छोटे से बड़े  कार्यो के लिए इन मितानिनों की आवश्यकता होती है । यहां तक सर्वे का कार्य भी मितानिनों को दिया जाता है ।इसके बावजूद मितानिनों के प्रोत्साहन राशि का ख्याल अधिकारियों के दिमाग से उतर जाता है। सभी जैजैपुर क्षेत्रों की मितानिन ने जनपद कार्यालय में जा कर सीओ को प्रोत्साहन राशि जल्द देने की गुहार लगाई गई।

No comments:

Post a Comment