ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Saturday, 24 August 2019

एक नई पहल "एक सदस्य एक पेड़" की शुरुवात वृक्षारोपण अभियान से किया गया..

एक नई पहल "एक सदस्य एक पेड़" की शुरुवात वृक्षारोपण अभियान से किया गया:-




जांजगीर- चाम्पा :-  ग्राम लखाली में एक नई पहल की शुरुवात वृक्षारोपण कर किया। इस अभियान का नाम "एक सदस्य एक पेड़" के नाम से चलाया गया। कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस वृक्षारोपण पहल में जांजगीर- चाम्पा के कलेक्टर श्री जनक कुमार पाठक जी के द्वारा एक सदस्य एक पेड़ अभियान के तहत स्व. श्री भुवनेश्वर प्रसाद चन्द्रा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीपल का वृक्षारोपण किया गया। 


  इस एक नई पहल वृक्षारोपण के अभियान को जांजगीर-चाम्पा के कलेक्टर जी के द्वारा सराहनीय किया । और इस पहल को आगे बढ़ाने एवं लोगों तक पहुँचाने की बात कही साथ ही शुभकामनाएं भी दी। 
     इस नई पहल वृक्षारोपण के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री जनक कुमार पाठक जी, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल जी, जनपद सीईओ साहू जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी जायसवाल जी, वन विभाग के अधिकारी, जनपद सदस्य श्री विद्यानन्द चन्द्रा जी, ग्राम के सरपंच श्री गोपेश्वर प्रसाद चन्द्रा जी, एवं ग्राम के पंचगण व ग्रामीण जन इस अभियान में उपस्थित रहें।


_____________________________________________________

विज्ञापन:-











No comments:

Post a Comment