पुत्र ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या , शव को चादर में बांध कर तालाब के आस -पास फेंका ,बड़ी वारदात घटना पुत्र के द्वारा :-
बेमेतरा:- बेमेतरा के पास नवागढ़ में दो लड़कों ने अपने ही पिता की मंगलवार को रात में जमीन के विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या का वारदात कर डाला। और एक में चादर बांधकर शव को तालाब में फेंकने जा रहे थे ,इसी दौरान पुलिस ने देख डाली,तालाब के किनारे फेंक कर भागने लगा, इसी दौरान एक लड़के को पकड़ने में सफल हुआ और एक लड़का भाग निकला । पुलिस दूसरे लड़के की तलाश में है। दूसरे लड़के को गिरफ्तार करने के बाद पता चला कि जमीन के विवाद को लेकर यह घटना का वारदान किया गया।
जानकारी के मुताबिक नवागढ़ के तिलकपारा की घटना है। तिलकपारा निवासी मुकेश बघेल और राजू बघेल दोनों ने रात को 2बजे एक शव को चादर में बांध कर झाल नामक गांव में फेंकने जा रहे थे । इसी समय पुलिस ने दोनों को देख लिया । उन लोगों पर शक होने से पीछा किया । शव को फेंक कर भागने लगें । पुलिस मौके पर पहुँच कर एक लड़के को पढ़ने में कामयाब हुए परन्तु एक लड़का भाग निकला । पुलिस ने देखा की शव चादर में बंधा था।एक लड़के को पकड़ कर पूछताछ करने पर पता चला की कपड़ा में बंधा शव उसके पिता भूप सिंह बघेल थे जिसको दोनों भाइयो ने कुल्हाड़ी से मार कर हत्त्या कर डाली। पता चला की पिता जमींन बेच कर शराब पीता था ,अब घर बेचने के तदात में था। इस कारण दोनों लड़के ने अपने पिता का ही हत्या का वारदान कर डाला....
_______________________________________________________
विज्ञापन:-
Excellent news CG24timesnews 👌👌👏👏💐💐💐
ReplyDelete