ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Sunday, 22 September 2019

गोवंश को पालने वाले गोपाल को विश्व हिंदी परिषद बजरंग दल के द्वारा नगर भ्रमण करके बचाने की विनम्र किया गया...

गोवंश को पालने वाले गोपाल को विश्व हिंदी परिषद बजरंग दल के द्वारा  नगर भ्रमण करके बचाने की विनम्र किया गया:-



बिलासपुर:-  विहीप बजरंग दल के द्वारा सैकड़ो की संख्या में ग्राम हरदी कला , बसिया , कोरमी , सिरगिट्टी , नगपुरा , में  नगर भ्रमण करके बाजे गाजे के साथ गोवंश को बचाने की विनम्र अपील की गई।गौ वंश हर रोज दुर्घटना की शिकार होकर मृत होते जा रही हैं , हमारी गौ माता को बचाना हम सब की जिम्मेदारी  हैं ।
    बजरंग दल जिला सयोंजक - दीपक सिंह जी के द्वारा कहा गया कि हमारे साधु संतों के द्वारा , हमारे पूर्वजों के सिखाई हुई बातो को हम कैसे भूलते जा रहे है। हमारे घरो में अब गौमाता के लिए प्रथम भोजन नही निकला जाता हमारी माताएं बहने से आग्रह हैं कि वह अपने अपने घरों में शुरू करें।

    हमारी गौमाता में 33 करोड़ देवी देवता का वास रहता हैं, हम उन्हें कैसे सड़को पर लावारिश हालत में छोड़ सकते ,इन्हें रोकना होगा ये हम सब की जिम्मेदारी है कि हमारे गौवंश सुरक्षित रहें , और इसी बहाने हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से हम भी सुरक्षित रहे ,दुर्घटना में गोवंश के साथ लोग भी घायल हो रहे हैं , हम सभी को मिलकर इसे करना होगा।
      आज आप सभी गौपालकों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलासपुर  करबद्ध प्रथाना करता है कि गौवंश को बचाइये ।।
*गौमाता हम हिंदुओं की मान सम्मान अभिमान हैं*
गौ वंश को पालने में सबसे बड़ी कठनाई जो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सामने ग्राम वाशियों ने रखा है वह हैं गौचर भूमि पर अवैध कब्जा ग्राम वाशियों के द्वारा किया गया हैं।
      जिसे मुक्त करने हेतु बजरंग दल जिला सयोंजक से इस विषय पर ग्राम वाशियों ने चर्चा किया है संगठन के मंत्री राजीव शर्मा , उपाध्यक्ष - सन्दीप गुप्ता , गौ सेवा- पवन निर्मलकर प्रमुख - मयंक शुक्ल , प्रमोद यादव , शिवम अवस्थी , विकाष राव , मनीष , मुकेश यादव , राकेश , सुमित ठाकुर , पंकज अवस्थी , आकाश , गोरख  प्रकाश , के द्वारा आने वाले समय मे इस विषय को लेकर जिला कलेक्टर महोदय के समकक्ष ज्ञापन देने की बात कही हैं

No comments:

Post a Comment