ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Saturday, 28 September 2019

डी. पी. विप्र महाविद्यालय में आशीर्वाद पैनल मैथ्स ग्रुप से द्वितीय वर्ष के छात्र - छात्राओं ने नवप्रवेषित के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया...

डी. पी. विप्र महाविद्यालय में आशीर्वाद पैनल मैथ्स ग्रुप से द्वितीय वर्ष के छात्र - छात्राओं ने नवप्रवेषित के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया:-




बिलासपुर न्यूज़:- आज डी. पी. विप्र महाविद्यालय में आशीर्वाद पैनल से मैथ्स ग्रुप द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रवज्लित कर कार्यक्रम को आगें बढ़ाया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर सी.एस.पी. आदरणीय आर.एन. यादव जी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी (टी.आई.) आदरणीय परिवेश तिवारी जी रहें व कराटे संघ के जिलाअध्यक्ष डी.पी. विप्र महाविद्यालय एल्युमिनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सेठी जी,वीरेन्द्र साहू जी, जीतू ठाकुर जी, गोविन्द सेठी जी,रोहित शर्मा जी, शिवा गेंदले जी,विनय अग्रवाल जी,शैलेंद्र मौर्य जी,तिकेश प्रताप जी,प्रदीप तिवारी जी,परिवेश दीवान जी,नीसु पांडेय जी,विकाश सिंह ठाकुर जी,उमेश साहू जी,बृजेशबोले जी,बलराम जयसवाल जी,

हिमेश साहू जी,हर्ष सिंह जी,युपेश कुमार जी,नीरज सोनी जी एवं महाविद्यालय के छात्र-छत्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।

        साथ ही आशीर्वाद पैनल के सयोंजक अविनाश सेठी जी के द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिया गया।इसके पयश्चात नवप्रवेषित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं में से मिस्टर पॉपुलर-मिस पॉपुलर,मिस्टर प्रेषर-मिस प्रेषर के पुरुस्कार से समानित किया गया। जिसमें मिस्टर पॉपुलर अनुराग प्रजापति व मिस पॉपुलर श्रेया ठाकुर उसी प्रकार मिस्टर प्रेष आयुष शर्मा व मिस प्रेषर प्रीति साहू को दिया गया।


No comments:

Post a Comment