ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Sunday, 6 October 2019

इस रविवार पतंजली योग सेवा समिति , लायंस क्लब बिलासपुर सेवा एवं दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन कर रहा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन...

इस रविवार पतंजली योग सेवा समिति , लायंस क्लब बिलासपुर सेवा एवं दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन  कर रहा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:-

बिलासपुर न्यूज़:- बिलासपुर के लिए यह अच्छी खबर है कि यहां के युवा सार्थक प्रयासों में अपनी ऊर्जा खपा रहे हैं । अलग-अलग संगठनों के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर, गरीबों को भोजन और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इन्हीं में से एक दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा इस रविवार 6 अक्टूबर को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नेचर सिटी,उसलापुर (बिलासपुर) में किया जाएगा। रविवार दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क बी.एम.आई टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट ,शुगर टेस्ट और फ्री मेडिसिन उपलब्ध कराई जाएगी। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज बिलासपुर, कदंम फाउंडेशन बिलासपुर का भी सहयोग मिल रहा है।
        इस निःशुल्क शिविर के प्रोग्रामिंग डॉयरेक्टर है, बिलासपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. के. के श्रीवास्तव जो कि लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन व पतंजलि जिला प्रभारी के रूप में पदस्थ है , व अन्य डॉक्टरों में डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ. चंद्रशेखर उइके, डॉक्टर जी के मित्तल, डॉ प्रीति मित्तल,डॉ संतोष गेमनानी,डॉ हेमलता राजमणि, डॉ अमित सिंह,डॉ लव श्रीवास्तव,डॉ राकेश जुनेजा, डॉ ममता बरेल, डॉ आर यादव, डॉ सोनल मिश्रा , डॉ मोनिका महिलांग,डॉ मनोज सिंह, डॉक्टर श्वेता चेतानी , डॉ प्रियंका शर्मा , डॉ अनीता श्रीवास्तव,डॉ अमन अग्रवाल, डॉ शांतनु मिश्रा, डॉ धनंजय यादव, लायन नरेंद्र साहू, डॉ.बरखा, डॉ.पी.के शर्मा , डॉ आशीष सोनी , डॉ आलोक सुल्तानिया, डॉ अनिश सिद्धकी, डॉ प्रियंका शर्मा, डॉ रश्मि श्रीवास्तव का सहयोग मिलेगा ।
      इनमें आई स्पेशलिस्ट से लेकर गायनिक, एमडी और शिशु रोग विशेषज्ञ भी शामिल है। इसलिए यहां पहुंचने वाले मरीजों को अलग अलग विशेषज्ञों से जांच कराने की निःशुल्क सुविधा हासिल होगी। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को राहुल मेडिकोज, अमर मेडिकल स्टोर्स, अमर मेडिकल स्टोर चिचिरदा , अमित मेडिकल स्टोर चकरभाठा का भी सहयोग मिल रहा है, जिनके द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी ।
      इस आयोजन को सफल बनाने में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के दीनदयाल साहू,अरुण साहू, दिव्या राठौर, राहुल जग्यासी ,नितेश मोहले, शुभम पटेल ,दरस पटेल ,अंशुमन राठौर,दिगांता गुप्ता,दिव्या तंबोली जतिन सिंह,जया साहू ,परमेश्वर साहू, सारोन कुजुर, आस्था साहू, आभास श्रीवास ,अविनाश विश्वकर्मा, नुशरत शेख़,अनुगंधा ठाकुर और अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।आपको बता दें कि दिनबंधु हेल्प फाउंडेशन द्वारा इसी तरह सामाजिक सरोकार के कार्य लगातार किए जा रहे हैं , जिन के सभी सदस्य ऊर्जावान, नेकदिल युवा है।

No comments:

Post a Comment