लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 सी, क्लब बिलासपुर सेवा एवं दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा 03-11-19 विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया:-
बिलासपुर न्यूज़:- इसी कड़ी में लायंस क्लब बिलासपुर सेवा, दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा इस रविवार 3 नवम्बर को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचायत भवन देवरी खुर्द (बिलासपुर) में किया गया। रविवार सुबह 10 :00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चली इस स्वास्थ्य शिविर में
367 मरीजों का ईलाज किया गया जिन्हें निःशुल्क बी.एम.आई टेस्ट ,शुगर टेस्ट और फ्री मेडिसिन उपलब्ध कराई गयी।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रोग्रामिंग डारेक्टर उपसरपंच श्री ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, धीरज झा, वेलनेस- कोच ला.नरेंद्र साहू ,लॉयन डॉ लव श्रीवास्तव एवम लॉयन्स क्लब बिलासपुर सेवा के समस्थ सदस्य एवम दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के निरीक्षण में यह विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 300 के करीब ग्रामीण लाभान्वित हुए एवं निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया
इस निःशुल्क शिविर में डॉ उपस्थित थे,लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ के.के श्रीवास्तव,डॉ अनीता श्रीवास्तव,डॉ.पी.के शर्मा,डॉ राकेश जोनेजा,डॉ जी के मित्तल,डॉ बिनोद तिवारी,डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ आशीष राव वाशिंग,डॉ अनिस अहमद सिद्दीकी,डॉ विवेक महलवार,डॉ देवसिंह पैकरा,डॉ हेमंत शाह सिंह,डॉ अमित सिंह ठाकुर,डॉ स्वेता चेतानी,डॉ दिलीप कु.साहू ,डॉ राकेश कुमार,डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर बरखा रानी सिंह,ला.क्लब अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव रीता राजगीर, ला. निशेष वर्मा,ला.अजय वर्मा,ला.आशीष अग्रवाल,ला.नितिन सोनी,ला.दुष्यन्त दयाल योग शिक्षक प्रदीप सोनी,लॉयन हेतराम साहू,जितेंद्र सिंह क्षत्रिय,हरिगोविंद,राकेश पाठक,विनोद मिश्रा रोशन ठाकुर,निशा खान,सुकृता साहू , दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन से दीनदयाल साहू , दिव्या राठौर,नितेश मोहले,शुभम पटेल,दरस पटेल,अंशुमन राठौर,दिगान्ता गुप्ता,जया साहू शारोन कुजुर,परमेश्वर साहू,नुसरत शेख,अनुगन्धा ठाकुर,दीपक कस्यप,आभास श्रीवास,अविनाश विश्वकर्मा,राजेन्द्र यादव (सहायता),तुलसी पटेल, पंकज कु., नितिका दास,निकिता कुलदीप,सरस्वती साहू,सरस्वती यादव,नेहा कुशवाहा,आदेश,विकास श्रीवास,
साँईं वेलनेस फिटजोन से -वेलनेस कोच जीत कु.साहू ,नीतू स्वर्णकार,नरेश घृतलहरे ,ममता साहू,सुमन, अमृत,भुभिता ,गायत्री साहू,ललित पासवान, रेनु झा,नेहा झा,वासु देवांगन,सुकन्या जायसवाल,स्वेता कौसिक अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।आपको बता दे कि इसी तरह सामाजिक सरोकार के कार्य लगातार किए जा रहे हैं, जिन के सभी सदस्य ऊर्जावान है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ला.के.के.श्रीवास्तव, अध्यक्ष ला.महेश अग्रवाल, निशेष वर्मा ,सचिव रीता राजगीर ने कहा "आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम एवम लांयन्स क्लब बिलासपुर के टीम इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करते रहेगी "
एवम कार्यक्रम के अंत मे दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन के सचिव ने कहा "यह विशाल शिविर बेहद महत्वपूर्ण एवम गौरवपूर्ण रहा एवम प्रोग्रामिंग डारेक्टर वेलनेस कोच ला.नरेंद्र साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा" लॉयन कल्ब बिलासपुर सेवा एवं दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन की यह सेवा हमारे लिए प्रेरणा दयाक रहेगी..
बिलासपुर न्यूज़:- इसी कड़ी में लायंस क्लब बिलासपुर सेवा, दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा इस रविवार 3 नवम्बर को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचायत भवन देवरी खुर्द (बिलासपुर) में किया गया। रविवार सुबह 10 :00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चली इस स्वास्थ्य शिविर में
367 मरीजों का ईलाज किया गया जिन्हें निःशुल्क बी.एम.आई टेस्ट ,शुगर टेस्ट और फ्री मेडिसिन उपलब्ध कराई गयी।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रोग्रामिंग डारेक्टर उपसरपंच श्री ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, धीरज झा, वेलनेस- कोच ला.नरेंद्र साहू ,लॉयन डॉ लव श्रीवास्तव एवम लॉयन्स क्लब बिलासपुर सेवा के समस्थ सदस्य एवम दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के निरीक्षण में यह विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 300 के करीब ग्रामीण लाभान्वित हुए एवं निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया
इस निःशुल्क शिविर में डॉ उपस्थित थे,लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ के.के श्रीवास्तव,डॉ अनीता श्रीवास्तव,डॉ.पी.के शर्मा,डॉ राकेश जोनेजा,डॉ जी के मित्तल,डॉ बिनोद तिवारी,डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ आशीष राव वाशिंग,डॉ अनिस अहमद सिद्दीकी,डॉ विवेक महलवार,डॉ देवसिंह पैकरा,डॉ हेमंत शाह सिंह,डॉ अमित सिंह ठाकुर,डॉ स्वेता चेतानी,डॉ दिलीप कु.साहू ,डॉ राकेश कुमार,डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर बरखा रानी सिंह,ला.क्लब अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव रीता राजगीर, ला. निशेष वर्मा,ला.अजय वर्मा,ला.आशीष अग्रवाल,ला.नितिन सोनी,ला.दुष्यन्त दयाल योग शिक्षक प्रदीप सोनी,लॉयन हेतराम साहू,जितेंद्र सिंह क्षत्रिय,हरिगोविंद,राकेश पाठक,विनोद मिश्रा रोशन ठाकुर,निशा खान,सुकृता साहू , दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन से दीनदयाल साहू , दिव्या राठौर,नितेश मोहले,शुभम पटेल,दरस पटेल,अंशुमन राठौर,दिगान्ता गुप्ता,जया साहू शारोन कुजुर,परमेश्वर साहू,नुसरत शेख,अनुगन्धा ठाकुर,दीपक कस्यप,आभास श्रीवास,अविनाश विश्वकर्मा,राजेन्द्र यादव (सहायता),तुलसी पटेल, पंकज कु., नितिका दास,निकिता कुलदीप,सरस्वती साहू,सरस्वती यादव,नेहा कुशवाहा,आदेश,विकास श्रीवास,
साँईं वेलनेस फिटजोन से -वेलनेस कोच जीत कु.साहू ,नीतू स्वर्णकार,नरेश घृतलहरे ,ममता साहू,सुमन, अमृत,भुभिता ,गायत्री साहू,ललित पासवान, रेनु झा,नेहा झा,वासु देवांगन,सुकन्या जायसवाल,स्वेता कौसिक अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।आपको बता दे कि इसी तरह सामाजिक सरोकार के कार्य लगातार किए जा रहे हैं, जिन के सभी सदस्य ऊर्जावान है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ला.के.के.श्रीवास्तव, अध्यक्ष ला.महेश अग्रवाल, निशेष वर्मा ,सचिव रीता राजगीर ने कहा "आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम एवम लांयन्स क्लब बिलासपुर के टीम इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करते रहेगी "
एवम कार्यक्रम के अंत मे दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन के सचिव ने कहा "यह विशाल शिविर बेहद महत्वपूर्ण एवम गौरवपूर्ण रहा एवम प्रोग्रामिंग डारेक्टर वेलनेस कोच ला.नरेंद्र साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा" लॉयन कल्ब बिलासपुर सेवा एवं दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन की यह सेवा हमारे लिए प्रेरणा दयाक रहेगी..
No comments:
Post a Comment