आज बिलासपुर सहर में ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके में फिर से मिसाल कायम कर दिखाया:-
बिलासपुर न्यूज़:- आज मुस्लिमो के पैगम्बर मोहम्मद साहब का पैदाइश का दीन था आज का दिन बहोत ख़ुसी का दिन था सहर को सजाने से लेकर लोगो मे मिठाई फल बाटा गया हर मोहल्ले से लोग निकलते गए सत्यम चौक से तारबाहर होते हुए ईदगाह तक जुलूस चला जगह जगह खाने पीने का इंतजाम किया गया था इस जुलूस की खास बात थी कि जुलूस के सबसे पीछे मुस्लिम समुदाय के बड़े बूढ़े बच्चे जवान सब के सब हाथ मे झाड़ू ग्लब्स डस्टबिन लेकर चल रहे थे लोगों ने इनके इस काम को खूब सहारा है।
कुदुदंड शेख रहमान का कहना है हमारे पैगम्बर ने फरमाया है सफाई आधा ईमान है तो इस बात का खयाल रखा गया जगह जगह सहर के मुस्लिम धर्म गुरुओ ने हिंदुस्तान के सांति एकता के लिए दुवा की सहर के लोगो ने इस्लामी झंडे के सांथ बड़े सान से तिरंगा भी लहराया किसी को भी किसी तरह की कोई परेसानी ना हो इस बात का ध्यान कमेटी के मेम्बर खयाल रख रहे थेऔर बड़ी ही सांति से इस पर्व को मनाया गया।
Very nice
ReplyDeleteMasha Allah
ReplyDelete