"व्यापार में नवाचार : अवसर एवं चुनौतियां" पर राष्ट्रीय शोध- संगोष्ठी डी. पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित:-
बिलासपुरन्यूज़:- स्थानीय डी.पी. विप्र स्नाकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) में 15 नवम्बर 2019 को वाणिज्य विभाग द्वारा "व्यापार में नवाचार: अवसर एवं चुनोतियाँ" विषय पर राष्ट्रीय शोध- संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जी.डी. शर्मा -अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनुराग शुक्ला अध्यक्ष- प्रशासन समिति,मुख्य वक्ता डॉ. आर.पि.दास उप कुलपति-इग्नू नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुलश्रेष्ठ उपकुलपति- सी.एस.वी.टी.यू. भिलाई ,डॉ. एल.पी. पटेरिया प्रोफेसर गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर होंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ. खगेन्द्र सोनी ने दी।
No comments:
Post a Comment