हैदराबाद में हुए जघन्य हत्याकांड एवं देश हो रहे बहन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज दिनांक 02/12/2019 को छतीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने मुँह में काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकाला:-
बिलासपुर न्यूज़:- हैदराबाद में हुए जघन्य हत्याकांड एवं देश हो रहे बहन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज दिनांक 02/12/2019 को छतीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने मुँह में काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च स्थानीय डी पी विप्र महाविद्यालय से गांधी चौक तक निकाला एवँ गांधी प्रतिमा के नीचे कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन सभा की
इस प्रदर्शन के माध्यम से छतीसगढ़ छात्र संगठन जोगी द्वारा देश मे मौजूद कमजोर कानून व्यवस्था एवं निकम्मी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए यह मांग की गई कि देश में ऐसा कानून बनाया जाए कि ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले दरिन्दों की कोई सुनवाई ना हो और उन्हें सीधे फाँसी पर लटका दिया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की सोच भी ना सके।
आज के इस कार्यक्रम में विशंभर गुलहरे, समीर एहमद बब्ला, गोविंद शेट्टी, टिकेश प्रताप सिंह, विकास सिंह, उमेश साहू, अरुण नथानी, हिमेश साहू, खेत्रो महानंद, मनोज मेश्राम, यजुर तिवारी, युपेश कुमार,राज वर्मा, मनीष मिश्रा, शिखा पांडे, लिपिका आचार्य, रुक्मणि साहू, काजल चौहान, योगेश मांशर, विकास विश्वकर्मा, अखिलेश साहू, उमेश कुमार, अंकित चन्द्र, अजय सोनी, विनेश कुमार, विकास बंजारे, सुभ उपाध्याय, तरुण वर्मा, हेम राज आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment