ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Tuesday, 17 December 2019

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या को दिल्ली में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट द्वारा बेस्ट एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया:-

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या को दिल्ली में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट द्वारा बेस्ट एजुकेशन अवार्ड  से सम्मानित किया गया:-


बिलासपुर न्यूज़:-   मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य आदरणीय श्रीमती सुमन वर्मा मैम को दिनाँक 4 दिसम्बर 2019 को नई दिल्ली मे इंटरनेशनल इन्स्टिट्यूट आॅफ एजुकेशन एण्ड मैनेजमेंट (International institute of education and management) द्वारा बेस्ट एडुकेशनिस्ट अवार्ड (Best Educationist Award)और इंडियन सॉलिडैरिटि काउंसिल(Indian Solidarity Council) ने नेशनल महिला रत्न गोल्ड मैडल अवार्ड (National Mahila Ratan Gold Medal Award ) से सम्मानित किया है। 
           यह विशेष आदर व सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नत कार्य लिए प्रदान किया गया है।सुब्हानिया अंजुमन इस्लामिया प्रबधंन समिति के सभी सदस्य एंव सचिव श्रीमान् डाॅ.एम.एस.के.खोखर,महाविद्यालय के समस्त सहा.प्राध्यापक वंदना सिंह ,विनीता देवांगन,गायत्री राजपूत, अनामिका दुबे, 
       
   सुफिया खातुन ,राजश्री पुरसेठ, अज़रा तब्बसुम,आकाश डिक्सेना, नमिता करोसिया ,तौसिफ खान,लाइब्रेरियन रेहाना परवीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर शमशाद बेगम एवं महाविद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि अंतरा अधिकारी,यामिनी सोनी,संगीता सींगरोल, प्रमोद कुमार नरेश, आशीष कुमार, सायमा फातिमा, प्रियंवदा चतुर्वेदी, नेहा सिंह, हरप्रीत कौर, अफरोज़ व सभी बी. एड. प्रशिक्षार्थीयों की ओर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ एंव उज्जवल भविष्य के लिए बहुत सारी बधाईयाँ।

No comments:

Post a Comment