ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Saturday, 4 January 2020

7 एडवेंचर कैम्प में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के सदस्य हुए सम्मानित

7 एडवेंचर  कैम्प में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के सदस्य हुए सम्मानित:-

बिलासपुर न्यूज़:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन(NYKS ) द्वारा आयोजित साहसिक शिविर 7 दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स कैम्प 23 दिसम्बर से 29 दिसंबर तक,कृष्णा पब्लिक स्कूल ,किरोड़ीमल नगर, रायगढ़(छ. ग.) में रखा गया जिसमें  पांच जिलों से छात्र/ छात्रा  ने हिस्सा लिया जिसमें हमारी संस्था दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन,बिलासपुर से दीनदयाल साहू और परमेश्वर जी दोनों ने इस कैम्प में हिस्सा लिये  एवं हमारी संस्था के सदस्यों का इस कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा! इस पूरे शिविर में 2 अवॉर्ड हमारी संस्था के सदस्य को मिला जिसमे परमेश्वर साहू के कार्यों को देखकर उन्हें पूरे  NYKS. Camp  में  श्रेष्ठ स्वयंसेवक एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दमन कुमार बत्स   द्वारा परमेश्वर जी को श्रेष्ठ मानवता पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

     इस कार्यक्रम के पुरस्कार सम्मान समारोह में आये हुए हमारे मुख्य अतिथि डी .वाई .सी. राहुल गोस्वामी, के.पी. एस. डायरेक्ट दमन कुमार सर ,मोहित सर मौजूद रहे !इस कार्यक्रम को  सफल बनाने में एन.वाय.वी. स्वयंसेवक तेजराम सारथी,शुभम गुप्ता, सविता राठौर , ने अपनी सेवाएं दी |

1 comment: