ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Monday, 13 January 2020

युवा दिवस के अवसर पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:-

युवा दिवस के अवसर पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:-
बिलासपुर न्यूज़:- इस रविवार स्वामी विवेकानंद  जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर सेवा ,कैवल्य योग समाज सेवा एवं सामाजिक संस्था दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम- परसदा (भरनी), बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसके आयोजक समिति कैवल्य योग समाज सेवा रहे।

  इस शिविर में लगभग 391 मरीजों का इलाज जिसमें बी.एम.आई., शुगर टेस्ट ,सर्दी, खाँसी,बुखार, दर्द, दाँतो का इलाज, आई चेकअप इत्यादि निःशुल्क इलाज किया गया, इस शिविर में मौजूद रहे कैवल्य समाज के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र निर्मलकर, प्राचार्या उत्तम वैष्णव , जॉन चैयरपर्सन डॉ के.के. श्रीवास्तव, डॉ आर. यादव, डॉ लव श्रीवास्तव, डॉ पी. के. शर्मा,डॉ जी.के.मित्तल ,डॉ श्वेता चेतानी,डॉ प्रमोद, डॉ विवेक, डॉ सुखनंदन साहू,डॉ उत्कर्ष,डॉ बिनोद तिवारी, निशेष वर्मा,शशिभूषण, संतोष पांडेय,प्रकाशजी ,हेतराम साहू,विनोद मिश्रा, साहिल यादव,नीतीश,भोला,संतोषी कौशिक, अर्चना दुबे, मधुलिका जी, निशा खान,नीतीश सत्यप्रकाश, शुभम, रंगुलाल, विद्यालक्ष्मी ,योगेश, अंजली, दीनदयाल साहू,अरुण साहू, 
परमेश्वर साहू ,दरश पटेल, दिगांता गुप्ता,जया साहू,अविनाश विश्वकर्मा ,समीर, शिखा वर्मा नीलेश,जीत साहू,अमृत साहू ,भुबिता, एवं सभी ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment