ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday, 9 January 2020

मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन

मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन:-

बिलासपुर न्यूज़:- मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय द्वारा वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजन देवकीनंदन सभा भवन में किया गया जिसमे छात्र/छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक -स्वागत गीत ,नाटक सर्व शिक्षा अभियान, अनेकता में एकता,पानी बचाओ, बालश्रम एवं शिक्षा का अधिकार से सम्बंधित नाटक एवं समूह लोक नृत्य विभिन्न वेष भूषा में किए,एकल गीत ,समूह गीत ,युगल गीत इत्यादि कार्यक्रम छात्र/छात्रों ने प्रस्तुत किया गया।
     इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम जनाब हाजी इस्माइल रिजवी साहब उपाध्यक्ष, डॉ एम्. एस. के खोखर जी सचिव सुबहानिया अंजुमन इस्लामिया बिलासपुर ,श्रीमान मजीद कुरैशी एवं नदीम पाशा सदस्य सुबहानिया अंजुमन इस्लामिया बिलासपुर ,श्रीमती सुमन वर्मा महाविद्यालय प्राचार्या, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कार्यालयीन कर्मचारी व महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment