ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Monday, 10 February 2020

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फॉउंडेशन के द्वारा बिलासपुर में सम्मान समाहरोह का कार्यक्रम रखा गया:-

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फॉउंडेशन के द्वारा बिलासपुर में सम्मान समाहरोह का कार्यक्रम रखा गया:-

बिलासपुर न्यूज़:- ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन के द्वारा बिलासपुर में खिदमत ए खल्क करने वालो को खिदमत ए खल्क से नवाजा गया इस कार्यक्रम के बिलासपुर प्रमुख नौशाद अशरफी रायपुर के जिनकी सोच है ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन सिराज़ भाई के सौजन्य से उद्द्योग भवन सी एम डी चौक में रखा गया था जिसमे बिलासपुर रायपुर कोरबा के अन्य संगठनों को खिदमत ए खल्क अवार्ड से नवाजा गया बिलासपुर में पहली बार ये प्रोग्राम रखा गया था इस संस्था का मुख्य उद्देस्य जिन लड़के लड़कियों का रिश्ता नही लग पाता है उनका जोड़ी तय्यार किया जाता जो इसके अलावा ऐसी संस्था जो अच्छे काम करती है उन्हें सम्मानित किया जाता है


इस संस्था के प्रमुख सिराज़ सहाब का कहना है इस स्टेज के माध्यम से हम लोगो की भलाई का काम करते रहेंगे आगे और अच्छे काम किये जायेंगे बिलासपुर शहर को अभी जिला अध्यक्ष नौशाद अशरफी को दिया गया है यहां जो भी काम होगा उनके निगरानी में होगा खिदमत ए खल्क के प्रोग्राम में आये संस्थाएं दावत ए आम एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी हंगर फ्री बिलासपुर ख्वाब सीरत कमेटी  धिति इस तरह के बहोत से संस्था सामिल हुए।

No comments:

Post a Comment