ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Saturday, 29 February 2020

डीपी विप्र महाविद्यालय के छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतर महाविद्यालयीन विज्ञान प्रश्नमंच में प्रथम:-


डीपी विप्र महाविद्यालय के छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतर महाविद्यालयीन विज्ञान प्रश्नमंच में प्रथम:- 

बिलासपुर न्यूज़:-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतर महाविद्यालयीन विज्ञान प्रश्नमंच का आयोजन रखा गया । जिसमे डी.पी. विप्र महाविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया।जिसमें सम्मलित छात्र आकाश साहू, टीकम चंद साहू, गीता प्रसाद जयसवाल शामिल रहे।इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. अंजू शुक्ला , भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ. विवेक अम्बलकर, डॉ. आशीष मिश्रा , प्रो. भागवत कौशिक , प्रो. आकांक्षा राठौर , प्रो. सपना मिश्रा, पो. वर्षा रानी दुबे आदि ने शुभकामनाऍ दिए ।

1 comment:

  1. now you can get a android smartphone under 8000 Also you dont have to settle for the features, as these phones are already loaded with feature.

    ReplyDelete