डीपी विप्र महाविद्यालय के छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतर महाविद्यालयीन विज्ञान प्रश्नमंच में प्रथम:-
बिलासपुर न्यूज़:-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतर महाविद्यालयीन विज्ञान प्रश्नमंच का आयोजन रखा गया । जिसमे डी.पी. विप्र महाविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया।जिसमें सम्मलित छात्र आकाश साहू, टीकम चंद साहू, गीता प्रसाद जयसवाल शामिल रहे।इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. अंजू शुक्ला , भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ. विवेक अम्बलकर, डॉ. आशीष मिश्रा , प्रो. भागवत कौशिक , प्रो. आकांक्षा राठौर , प्रो. सपना मिश्रा, पो. वर्षा रानी दुबे आदि ने शुभकामनाऍ दिए ।
now you can get a android smartphone under 8000 Also you dont have to settle for the features, as these phones are already loaded with feature.
ReplyDelete