ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Sunday, 2 February 2020

ग्राम की सरकार बनाने में महिलाओं ने दिखाया उत्साह 145 वोट से जीते ग्राम पंचायत लखाली के सरपंच:-

ग्राम की सरकार बनाने में महिलाओं ने दिखाया उत्साह 145 वोट से जीते ग्राम पंचायत लखाली के सरपंच:-

जांजगीर-चाम्पा न्यूज़:- ग्रामीण क्षेत्र लखाली जिला जांजगीर-चाम्पा में पंच, सरपंच , जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हेतु 31 जनवरी को द्वितीय चरण का मतदान हुआ । ग्रामीण को मतदान को लेकर काफी उत्साह दिया,सुबह से लेकर ही बुजुर्ग सहित महिलाएँ ,युवा का भीड़ मतदान केंद्र में लगा रहा ।मतदान केंद्र में शांति का माहौल था । नए वोटरों समेत सभी ग्रामीणों को लंबी लाइन लगा कर घण्टो समय तक इन्तजार कर अपना वोट डालने का वोट मिला। चुनाव में खड़े प्रत्यासी मतदान केंद्र से बाहर एवं आसपास मतदाताओं से हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे ।सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र में भीड़ लगी रही।

ग्रामीण मतदाता जो मतदान केंद्र चल कर आने में सझम नही थे, ऐसे मतदाता लोगो को वीलचेयर में बैठा कर मतदान केंद्र तक अपना मतदान करने पहुँचे। सभी को काफी उत्साह से परिपूर्ण थे ।

ग्राम पंचायत लखाली में नवयुक्त सरपंच संतोष कुमार चन्द्रा 145 वोट से जीत हासिल किए ..
संतोष कुमार चन्द्रा :- 549 वोट
राजकुमार चन्द्रा :- 404 वोट
गोपेश्वर प्रसाद चन्द्रा :-  ........
भूपेंद्र चन्द्रा :- 15 वोट

145 वोट जीत कर पंचायत चुनाव में ग्राम का मुखिया में अपना जगह बना लिया । इसी प्रकार पंचो के परिणाम में 1-1 वोटों से जीत हासिल किए..
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लीक करें👇👇
 

पंचायत चुनाव जीत की ख़ुशी में झूमते लोग


पंचायत चुनाव में जीत के बाद रैली निकाल कर के सभी मतदाताओं के घर पहुँच कर अभिनन्दन किया गया ...


No comments:

Post a Comment