ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday, 13 February 2020

रक्त नाड़ियों में बहे ..नालियों में नहीं .. जज़्बा:-

रक्त नाड़ियों में बहे ..नालियों में नहीं .. जज़्बा:-

बिलासपुर न्यूज़:- 14 फरवरी जहां सारी दुनिया के प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के साथ अलग अलग तरीके से मनाने इकठ्ठे होते हैं ...वहीं शहर के युवाओं ने पिछले 3 सालों से इसे एक अलग ही जज़्बे के साथ मनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है !
 कुछ सिरफिरे आशिक़  लोग प्यार में हारकर या किसी को दिखाने के लिए अपनी नसें काटकर अपना प्यार दिखाते रहे हैं जिस से ना सिर्फ उनका बल्कि समाज का भी नुकसान होता रहा है

     3 साल पहले इन युवाओं ने नई मुहिम शुरू की और इसे नाम दिया समर्पण दिवस का जी हां हम बात कर रहे हैं बिलासपुर शहर के युवाओं की 3 सबसे सक्रिय टीमों का जिनमे ख़्वाब इंडिया बिलासपुर, जयश्री फाउंडेशन बिलासपुर और जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी शामिल हैं
    हर साल ये रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं ताकि लोगों में भले ही यह पश्चिमी सभ्यता के प्रति रुझान रहे पर साथ ही साथ ये युवा जोड़े अपना खून नालियों में नहीं नाड़ियों मे बहाने वाली प्रथा को भी आत्मसात करें
समर्पण दिवस के रूप में इसे मनाने के पीछे वजह भी प्रेम ही है इन युवाओं का ऐसा मानना है कि बिना समर्पण के प्यार हो चाहे रक्तदान हो , दोनो संभव नहीं है !
   रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं के लिए यादगार प्यार भरे तोहफे भी संस्थाओं द्वारा रखे जाते रहे हैं
खासकर इस साल विशेष उपहार उन लोगों के लिए रखा जा रहा है जो अपने प्रेमी या प्रेमिका या पति पत्नी के साथ इस शिविर में हिस्सा लेंगे

 उन्हें उपहार स्वरूप इस कार्यक्रम में आने वाली नई प्रेम कहानी पर आधारित पिक्चर के टिकट दी जा रही है जिस से वो अपने साथी के साथ जाकर इस दिन का लुत्फ ले सकें !
   इसके अलावा भी काफी सारे उपहार हर तरह से युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए रखे जा रहे हैं जैसे कि चॉकलेट , सर्टिफिकेट , पेन स्टैंड , संस्था का बैच इत्यादि !
   रक्तदान शिविर का आयोजन 14 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मगरपारा स्थित एकता ब्लड बैंक में किया गया है !
  इस जानकारी की पुष्टि तीनो संस्थाओ के संचालकों द्वारा की गई ...


No comments:

Post a Comment