मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद का आयोजन:-
बिलासपुर न्यूज़:- मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय, सुभाष नगर बिलासपुर के वार्षिक खेलकूद उत्सव 2019-20 का आयोजन ईदगाह मैदान मे समापन किया गया। जिसमे सभी खेलकूद उत्सव में भाग लिए बी.एड परीक्षार्थियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। परीक्षार्थियों को चार समूह में बांटा गया जिसमें सभी अपनी उत्साह पूर्वक खेल कर अपना प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान अलग -अलग समूहों को मिला।
जिसमे महिला व पुरूष , कब्बडी , क्रिकेट , तवा फेंक, गोलाफेंक , बैडमिंटन, बालीबाॅल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या - डाॅ.श्रीमती स्वाति जाजू और महाविद्यालय के प्राध्यापकगण,कार्यालयीन कर्मचारी एवं प्रथम तथा द्वितीय वर्ष प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।
बिलासपुर न्यूज़:- मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय, सुभाष नगर बिलासपुर के वार्षिक खेलकूद उत्सव 2019-20 का आयोजन ईदगाह मैदान मे समापन किया गया। जिसमे सभी खेलकूद उत्सव में भाग लिए बी.एड परीक्षार्थियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। परीक्षार्थियों को चार समूह में बांटा गया जिसमें सभी अपनी उत्साह पूर्वक खेल कर अपना प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान अलग -अलग समूहों को मिला।
जिसमे महिला व पुरूष , कब्बडी , क्रिकेट , तवा फेंक, गोलाफेंक , बैडमिंटन, बालीबाॅल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या - डाॅ.श्रीमती स्वाति जाजू और महाविद्यालय के प्राध्यापकगण,कार्यालयीन कर्मचारी एवं प्रथम तथा द्वितीय वर्ष प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment