ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Friday, 10 April 2020

कोरोना महामारी को देखते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण गोद ग्राम भाकुर्रा नवापारा में किया:-

कोरोना महामारी को देखते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण गोद ग्राम भाकुर्रा नवापारा में किया:-

बिलासपुर न्यूज़:- आज  दिनांक 10 अप्रैल को रेडक्रॉस सोसाइटी एवं  एनएसएस के  संयुक्त  तत्वाधान मे बिलासपुर जिले के कोरोना महामारी के जिला नोडल अधिकारी श्री अशोक वर्मा जी के आज्ञा से डी.पी. विप्र कॉलेज के एनएसएस के गोद ग्राम भकूर्रा नवापारा में रेडक्रास सोसाइटी के प्रभारी डॉक्टर मनीष तिवारी एवं एनएसएस के प्रभारी डॉ एम.एस. तंबोली तथा स्वयं सेवक धनेश रजक, आकाश सोनी के द्वारा  सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया। तथा गाँवो में घर घर जाकर कॉरोना वायरस के बचाव । सोशल डिस्टेंग्सिंग का पालन करने मास्क लगा कर या रूमाल मुंह में बांध  कर रहने की जानकारी दी गई ।

        साथ ही साथ किराना दुकान के सामने गोल घेरा बना  दूर दूर खड़े हो कर समान खरीदने के लिए लोगो  को जागृत किया गया।इस अवसर पर ग्राम भकुर्रा नवापारा के सरपंच श्री राम बहोर पटेल,श्री शिवनारायण पटेल,मोहन यादव का भरपूर  सहयोग रहा।सरपंच श्री पटेल ने से जानकारी मिली कि ग्राम भाकुर्र नवापारा की कुल आबादी लगभग 4000है।117लोग कमाने के लिऐ अन्य राज्य गए थे। उनमें से 10लोग वापस लाक डॉउन से पहले आ गए है। उन सभी का मेडिकल चेकअप हो चुका है एवं सभी ठीक है।

     डी.पी. विप्र कॉलेज के प्रशासन समिति के अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला ने रेडक्रास एवं एनएसएस, के स्वामसेवक को  हमेशा इस प्रकार के सामाजिक काम में संलग्न रहने एवम् अपने कार्य के प्रति समर्पि रहने की बात कही। प्राचार्य डॉक्टर अंजू शुक्ला ने रेडक्रास एवं एनएसएस, द्वारा किए गए इस काम की सराहना करते हुए भविष्य में जरूरत मंद लोगो की सेवा करते रहने की बात कही।

     रेडक्रॉस एवम् एन.एस.एस. के स्वयंसेवको के द्वारा किए गए इस सामाजिक काम के लिए रासेयो, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.रीना ताम्रकार,प्रो. यपेश कुमार,डॉ. आशीष शर्मा,डॉ. आभा तिवारी,

     प्रो.किरण दुबे,प्रो. प्रदीप जायसवाल,डॉ.विवेक अम्बलकर, एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष श्री अविनाश सेठी,विकाश सिंह ने रेडक्रास एवं रासेयो के वालेंटियर की सराहना करते हुए सहयोग करने का वचन दिया ।



              

No comments:

Post a Comment