बिलासपुर न्यूज़:- इस धरा पर इस धरा का सब धरा का धरा रह जाएगा...जाएगा तो केवल आपका अच्छा कर्म आपके साथ जाएगा....
नेकियाँ कमाते रहिए..ये नेकियाँ ही सूली को कांटा बना सकती हैं , ये आपकी तरफ बढ़ने वाले तूफान का रुख़ बदल सकती हैं.... महादेव हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज़ के लिए 2 दिन से इस दुर्लभ ब्लड ग्रुप के लिए मरीज़ के परिजन भटक रहे थे।
जयश्री फाउंडेशन से संपर्क किया गया परिजनों द्वारा आज सुबह संस्था के संयोजक राजा पांडेय जी ने जज़्बा सामाजिक संस्था के साथ मिलकर डोनर ढूंढना शुरू किया और 1 घंटे में ही उन्हें डोनर मिल गया।
बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्र कृतज्ञ शुक्ला जिनका ब्लड ग्रुप दुर्लभ A- नेगेटिव है वो तत्काल ब्लड बैंक पहुंचे और उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान कर मरीज़ की जान बचाई ।
रक्तदान करना जितना आसान और सहज कार्य है उतना शायद कोई दूसरा कार्य नहीं है दोस्तों...
#आज_के_जीवनरक्षक
@kritagya shukla जी
सारी टीम की तरफ से आपका धन्यवाद भी दिए और ईश्वर से आपके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किए ...
No comments:
Post a Comment