जांजगीर-चाम्पा न्यूज़:- आज हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमे जांजगीर - चाम्पा के ग्राम लखाली का छात्र कृष्णाकान्त चन्द्रा, पिता- रामरतन चन्द्रा ने अपने विद्यालय में 93.3% प्रथम अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं अपने ग्राम लखाली का नाम रोशन किया। अगले वर्ष पूर्व अचानक माता की मृत्यु हो जाने पर भी कृष्णकांत चन्द्रा ने अपना साहस और परिश्रम नही छोडो तथा अपने मामा के घर रह कर एक साल में उन्होंने अपने माता -पिता का नाम को आगे बढ़ाया।
कृष्णकान्त चन्द्रा के चाचा जी रामभरोस चन्द्रा ने बताया कि, माता के चले जाने पर भी उसने अपने परिश्रम को नही कम किया और निरन्तर पढ़ाई में ध्यान देते हुए टॉप किया। साथ ही साथ विद्यालय में अनेको कार्यो में अपनी भागीदारी देते रहता है। और हर समय अपना कार्य लगनपूर्वक करते रहता है ।
कृष्णकान्त अपने विद्यालय में 93.4% अंक प्राप्त कर अपने ग्राम और पूरे जिले का नाम रोशन किया एवं विद्यालय परिवार इस छात्र को शुभकामनाएं अर्जित किया,निरन्तर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment