ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Friday, 31 July 2020

मल्हार के युवकों ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर किया धरना प्रदर्शन :-

मल्हार के युवकों ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर किया धरना प्रदर्शन :-


मल्हार न्यूज़:- नगर पंचायत मल्हार में बिजली कटौती, साफ -सफाई व्यवस्था और पानी की समस्या को लेकर आज नगर पंचायत मल्हार के द्वारा सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही साथ विगत 15 दिनों से  बिजली कटौती का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।वार्ड क्रमांक 5 वार्ड को छोड़कर बाकी वार्ड में सफाई नहीं किया जाता।जिसमे सौतेला व्यवहार का आचरण बना हुआ है।

    नगर पंचायत मल्हार में एक अलग से नियम के रूप में सामने आ रहा है जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा नगर के युवा संगठन द्वारा सीएमओ का घेराव किया गया साथ ही साथ नगर वासियों को जन आक्रोश बना हुआ दिखाई दिया पिछले कई माह से नाले का साफ-सफाई नहीं हुआ है जिसमें मोहल्ले के सामने का लाइट नहीं जलना और बिना किसी का कई घंटों तक विद्युत कटौती किया जा रहे हैं जिसके विरोध में संगठन के द्वारा विभाग को ज्ञापन सौंपा गया जे. ई. सर का कहना है कि हमें इस विद्युत कटौती का समय पता नहीं है।

             ग्रामीणों का कहना है की बार-बार लाइट कटौती से परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में समस्या आ जा रही है और साथ ही साथ पानी अधिक गिरने से गिरने से नालो में पानी भरने से डेंगू मलेरिया फैलने का डर है जिसका शिकायत युवा संगठन मल्हार के द्वारा किया गया।

1 comment:

  1. Casino in Las Vegas: Guide & Info on the Best Casinos in
    Find a Casino in Las Vegas and apr casino play games like blackjack, https://septcasino.com/review/merit-casino/ roulette, craps and more! herzamanindir.com/ We've septcasino got the complete wooricasinos.info gaming experience, exclusive restaurants,

    ReplyDelete