जांजगीर-चाम्पा जिला के बम्हनीडीह में एक युवक को पीट - पीट कर युवक का किया गया हत्त्या:-
जांजगीर-चाम्पा न्यूज़:- बम्हनीडीह के धान मण्डी के पास सतबहनीया मंदिर के बगल में मिली एक व्यक्ति अधजला एंव नग्न अवस्था में मिले शव के मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।घटना के दिन आरोपी एंव मृतक के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ जिस पर मृतक को डण्डा से मारपीट किया गया था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरीशंकर पटेल निवासी बम्हनीडीह के द्वारा मृतक को पहचान कर अपना छोटा भाई शिवशंकर पटेल उम्र 45 वर्ष का होना बताया।
रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 30/2020 धारा 174 जाफी एंव अपराध क्रमांक 97/2020 धारा 302 , 201 भादवि कायम कर जांच पंचनामा विवेचना कार्यवाही में लिया गया।विवेचना के दौरान एंव घटना के गवाहों से पुछताछ पर पता चला कि मृतक एंव आरोपी दिनांक 05 दिसम्बर को सुबह 09 से 10 बजे के बीच पिकनिक शराब पार्टी करने हेतु हसदेव नदी किनारे सतबहनीया मंदिर के बगल में पिकनिक मनाने गये थे।
उसी बीच आरोपी एवं मृतक के बीच झगडा विवाद होने पर आरोपी के द्वारा मृतक को डण्डा से मारपीट किया जो शराब के नशे में होने से जमीन पर गिर गया एंव आरोपी द्वारा लकड़ी एंव मृतक के कपड़ों व बोरा बरदाना से आग लगा कर मृतक के सिर चेहरा छाती को जला कर हत्या कर दिया और वहां से नदी किनारे तरफ की ओर से घर भाग गया।प्रकरण में आरोपी रामायण पटेल को पकड कर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना अपराध कबुल किया , प्रकरण में आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त डण्डा को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी रामायण पटेल पिता बालकृष्ण पटेल उम्र 23 साल साकिन पटेलपारा बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment