बेटी डॉक्टर बन मम्मी पापा और समाज को किया गौरवान्वित :-
कोरबा न्यूज:- चंद्रा समाज की बेटियां अलग - अलग क्षेत्रों में सफल होकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर रही है। जांजगीर - चांपा जिला के ग्राम लखाली की बेटी रुचि वर्मा ने एम.बी.बी. एस. पूरा कर अपने मम्मी - पापा और पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। डॉ. रुचि ने सिम्स बिलासपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। डॉ.रुचि वर्मा एस.ई.सी.एल. गेवरा कोरबा में फीटर के पद में पदस्थ श्री परमानंद वर्मा की सुपुत्री है। इस सफलता के लिए डॉ. रुचि को परिवार जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment