ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Wednesday, 12 May 2021

मुख्यमंत्री ने किया टीकाकरण के लिए CGTeeka पोर्टल का शुभारंभ ,18-44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति ऑनलाइन कर सकेगे रजिस्ट्रेशन:-

 मुख्यमंत्री ने किया टीकाकरण के लिए CGTeeka पोर्टल का शुभारंभ ,18-44 वर्ष आयु वर्ग के  व्यक्ति ऑनलाइन कर सकेगे रजिस्ट्रेशन:-


रायपुर न्यूज:-छत्तीसगढ़ राज्य के 18-44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु ‘CGTeeka’ पोर्टल तैयार किया गया है। आज शाम CM भूपेश बघेल ने ‘CGTeeka’ का शुभारंभ किया । इस ऐप के जरिए वैक्सीनेशन के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 18+ को ‘CGTeeka’ पोर्टल का लाभ मिलेगा। ऐप में रजिस्ट्रेशन कराने से समय की भी बचत होगी।वर्तमान में इस पोर्टल में सभी हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पोर्टल की बीटा टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरांत शेड्यूलिंग और वैक्सीनेशन जैसी सुविधाएं भी इस पोर्टल के माध्यम से सभी पंजीकृत हितग्राहियों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।जिन हितग्राहियों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 



                 हितग्राहियों के लिए पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालयों एवं नगर निगमों इत्यादि विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। जहां ऐसे हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सकेगा, ऐसे सभी हेल्प डेस्क के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किए जाने हेतु जिलों को निर्देशित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।



Chhattisgarh 24 Times News Download App

Download App




No comments:

Post a Comment