ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Saturday, 25 June 2022

25 जून को विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा इन जगहों में करेंगे भूमिपूजन:-

 25 जून को विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा इन जगहों में करेंगे भूमिपूजन:-


जांजगीर- चांपा न्यूज:- माननीय श्री केशव प्रसाद चंद्रा विधायक विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के कर कमलों से आज दिनांक 25/06/2022 दिन शनिवार को विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया जायेगा।

1.  ग्राम कोनियापाठ, ग्राम पंचायत मौहाडीह, विकासखंड बम्हनीडीह में दोपहर 1.00 बजे महंत समाज के मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण राशि 7.00 लाख ।

 2. ग्राम पंचायत मौहाडीह में शायं 3 बजे यादव समाज के मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण राशि 5.00 लाख। 

3. ग्राम पंचायत लखाली में शायं 5.00 बजे पीडीएस दुकान के पास सामुदायिक भवन निर्माण राशि 10.00 लाख रुपये का भूमिपूजन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment