ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Wednesday, 15 June 2022

ब्रेकिंग न्यूज़: राहुल ने जिंदगी, तो बचाव दल ने चट्टानों से जीती जंग रेस्क्यू के 108 घण्टे, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

 ब्रेकिंग न्यूज़: राहुल ने जिंदगी, तो बचाव दल ने चट्टानों से जीती जंग रेस्क्यू के 108 घण्टे, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन:-


जांजगीर-चांपा:-लगभग 105 घंटों तक का अथक प्रयास रंग लाया है। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोर में फंसे राहुल को टीम ने बहार निकाल लिया है। राहुल के माता-पिता को टनल के पास आ गए है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राहुल को बाहर निकालने लगभग मिशन सक्सेसफुल हो गया है।  मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। बाहर निकालने के बाद यहां से उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा। एम्बुलेंस भी तैयार है. मेडिकल स्टाफ की कोशिश होगी कि जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सारी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1536777266197168128?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1536777266197168128%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.johar36garh.com%2Fchhattisgarh-news%2Fsucceeded-in-removing-the-child-success-was-achieved-after-105-hours%2F

राहुल को निकालकर अस्पताल तक ले जाने की पूरी तैयारी हो गई है। राहुल को बाहर लाते ही एंबुलेंस से बिलासपुर लेकर जाएंगे। जहां अपोलो अस्पताल में उसे भर्ती किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को रेस्क्यू के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ले जाने का काम पूरा हो गया है। मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है।



एबुलेंस को तैयार रखा गया है | जो 8-9 गाड़ियों के काफिले के साथ यहां से निकलेगा | रास्ते में पूरी तैयारी की जा चुकी है |



बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है। इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।

No comments:

Post a Comment