ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Sunday, 2 October 2022

युवा काँग्रेस के बहुचर्चित चुनाव में सिरगिट्टी का चर्चित चेहरा अरुण नाथानी की जीत…बने जिला महासचिव:-

युवा काँग्रेस के बहुचर्चित चुनाव में सिरगिट्टी का चर्चित चेहरा अरुण नाथानी की जीत…बने जिला महासचिव:-


बिलासपुर न्यूज:- युवा काँग्रेस चुनाव का बहुत दिनों से थमा हुआ परिणाम आखिर 01 अक्टूबर को आ ही गया जिसमें प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर तक युवा काँग्रेस चुनाव के प्रत्याशियों ने दम खम के साथ चुनाव लड़ा है। युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी अपने चहेते प्रत्याशियों के लिए दिन रात मेहनत कर उनके समर्थन में वोटिंग करवाया है उक्त चुनाव में शहर का चर्चित क्षेत्र सिरगिट्टी का चर्चित चेहरा व युवा नेता अरुण नाथानी ने भी इस चुनाव में जिला महासचिव हेतु मैदान में उतरे थे जहाँ उन्हें इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है और वे युवा काँग्रेस के जिला महासचिव बनाये गए।

            अरुण नाथानी ने 2009 में NSUI के CR के पद से अपनी छात्र राजनीती से शुरुआत की 2012 वे पुनः NSUI का चुनाव लड़ कर डी पी विप्र महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए 2012 में ही NSUI के जिला बॉडी का चुनाव लड़ कर भारी मतो से विजयी होकर बिलासपुर जिला महासचिव का चुनाव लड़ा इसके पश्चात् वार्ड अध्यछ से लेकर बूथ अध्यछ का कार्यभार सम्भाला 2021 में इनके कार्य को देखते हुए संगठंन ने सिरगिट्टी जोन का अध्यछ पद का कार्यभार दिया कार्य को देखते हुवे पार्टी ने संचार एवम् IT सेल एवम् सोशल मिडिया के बिलासपुर जिले के उपाध्यक्ष पद की जिमेदारी दी 2022 मे अरुण नाथानी ने यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ा जिसमे उन्होंने जिला महासचिव के पद पर अपना स्थान काबिज किया

No comments:

Post a Comment