बैंक और तहसील में आने वाले को मिलेगा शुद्ध और ठंडा जल: गगन जयपुरिया:-
बैंक और तहसील एक ऐसा स्थान है,जहां अन्य गांव से पर्याप्त मात्रा में लोग आते हैं और वहां उन्हें लाइन में लगकर भूखे - प्यासे घंटों का समय बिताना पड़ता है, ऐसे में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें वहां दिक्कत का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा परेशानी गर्मियों में होती है जब प्यास से लोगों का गला सुख जाता है और उन्हें पीने का शुद्ध और ठंडा पानी नहीं मिल पाता है अब बैंक और तहसील में क्षेत्र के दूर-दराज गांवों से आने वाले लोग को गला तर करने के लिए शुद्ध और ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा
जिला पंचायत की निधि से वाटर कूलर प्राप्त होने पर और बम्हनीडीह के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के मैनेजर एवं बम्हनीडीह के तहसीलदर आस्था चंद्राकर ने गगन जयपुरिया के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। वाटर कूलर वितरण कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री सोनू जयसवाल, बंटू अग्रवाल, उपसरपंच आशीष तिवारी,पंच गोपेश्वर जयसवाल,पंच राजेश श्रीवास, पंच बलराम कुर्रे, कुशल महंत उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment