सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक 11 व 12 के आम नागरिकों को मिली सौगात:-
बिलासपुर न्यूज:- वार्ड नं 12, नगर पालिक निगम बिलासपुर में 17 लाख, 33 हजार के लागत से बनेगी सीसी रोड, हरदी रोड पांडव भवन से संतोषी मंदिर की बीच सड़क का आज हुआ भूमि पूजन ,पांडव भवन से गोविंद नगर को जोड़ने वाली रेल सिमा से लगी हुई मुख्य सड़क जो वार्ड नं 12 और 11 की जीवन रेखा है, वर्षों से हमारी बहुप्रतीक्षित मांग रही है जो आज आधी अधूरी पूरी हुई है रेल प्रशासन के द्वारा पांडव भवन से संतोषी मंदिर तक सीसी रोड बनाने का परमिशन दिया है,इस सड़क को सीसी रोड निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से निरन्तर की जा रही ।
जिसे रेल प्रशासन ने पूर्व में नगर पंचायत सिरगिट्टी के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा के किये गए भूमि अधिग्रहण का नियम का हवाला देकर फसाकर रखा गया था, रेल प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि पूर्व में नगरपंचायत सिरगिट्टी द्वारा रेल की इस भमि को संतोषी मंदिर से पांडव भवन तक रेल प्रशासन से सड़क निर्माण के लिए लीज में लिया गया था, जिसकी राशि लगभग 1 करोड़ से भी अधिक है,पिछले 10 ,12 वर्षो में, नगर पंचायत द्वारा एक भी पैसा क़िस्त के रूप में जमा नही किया गया है , नगर निगम होने के बाद वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद के अनुसंशा पर नगर निगम द्वारा इस सड़क पर सीसी रोड़ निर्माण के लिए प्रस्ताव किया गया है, यह जमीन रेल प्रशासन के आधीन है,नगर पंचायत सिरगिट्टी से पर्व में अनुबंद किया गया था पूर्व में एक भी राशि जमा नही की गयी है , इस लिए पक्का रोड निर्माण का परमिशन नही दिया जा सकता।
परिक्षेत्र की इस समस्याओं लेकर सिरगिट्टी कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्तओं ने महापौर और नगर निगम कमिश्नर सर को अपनी परिक्षेत्र की सड़क की मांग से अवगत कराया, सड़क निर्माण को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए, जल्द पूरा कराने महापौर व नगरनिगम कमिश्नर सर द्वारा निरक्षण किया गया, खस्ता हाल पड़ी इस सड़क की हालत को देखकर, महापौर, सभापति, मंड़ीबोर्ड अध्यक्ष, MICसदस्य ,तथा सिरगिट्टी के सभी वार्ड पार्षदो के साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्तओं ने , हरदी रोड पांडव भवन से गोविंद नगर तक 1500 मीटर तक की पक्की सड़क को बनाने की मांग को पुनः लेकर मंडल रेल प्रबंधक सर बिलासपुर , रेल महाप्रबंधक बिलासपुर सर जी, से निवेदन किया गया,वार्ड नं 11,12 के वासियो को आवागमन हो रही दिक्कतों से अवगत कराया गया ,मुख्य मार्ग की खस्ता हाल सड़क की बारिश के समय का फोटो व वीडियो ग्राफी उपलब्ध कराया गया, बहुत ही मान मनुवल के बाद आज रेल प्रशासन ने संतोषी मंदिर से पांडव भवन तक सड़क पक्की निर्माण करने का परमिशन दिया है,जिसको गोविंद नगर से जोड़ने के लिए भी आगे भी निरन्तर प्रयास जारी रहेगा,सभी साथियो और जनप्रतिनिधियों को ह्रदय से आभार जिसने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आंदोलन में साथ दिया है।
भूमि पूजन में मुख्य रूप से उपस्थित हुए बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला जी, सभापति शेख नसरुद्दीन, वार्ड नं 12 पार्षद सूरज मरकाम, वार्ड 11 पार्षद रवि साहू mic सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, टी. मुरली राव, सोम पाण्डेय, अरुण नाथानी, सुनील पाण्डेय, पवन साहू, गोविंद यादव, कमल सिंह ठाकुर, अजय मनहर, आंनद पाठक, शैलेश सेंगर , अंकित मिश्रा, मनोज जैसवाल, छोटा यादव, रामु भैया, ,अरविंद ओझा, नागेश तिवारी, विजय ठाकुर, शिवम अवस्थी, संकर केवट, शिवा तिवारी, साथ ही वार्डवाशी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment